सुबह-सुबह जब आंख खुली तो
एक घोंसला उजड़ चुका था....
स्मृतियों के गीले अवशेष बचे थे
तिनका-तिनका बिखर चुका था....
सूरज की अलसाई किरणें
दीवारों से जा टकराईं
पहली बार.....
मायूसी ने कमरे में पाँव पसारे
हंसी उड़ाई.....
पहली बार....
लगा कि जैसे घड़ी की सुईयां
उग आयी हैं बदन में मेरे
बिस्तर से दरवाज़े तक का सफ़र
लगा कि ख़त्म न होगा...
सुबह का पहला पहर
लगा कि ख़त्म न होगा....
रात एक ही प्लेट में दोनों
खाना खाकर, सुस्ताये थे...
देर रात तक बिना बात के
ख़ूब हँसे थे, चिल्लाये थे....
काश !! रात कल ख़त्म न होती.....
अभी किसी ने दरवाज़े पर दस्तक दी है...
मैंने सोचा-तुम ही होगे...
आनन-फानन में बिस्तर से नीचे उतरा
हाथ मेज से टकराए हैं...
खाली प्लेट नीचे चकनाचूर पड़ी है
दरवाज़े पर कोई दस्तक अब भी खड़ी है.....
मैं बेचैन हुआ जाता हूँ
बिस्तर से दरवाज़े तक का लम्बा रस्ता तय करता हूँ....
कोई नहीं है ...........
एक हँसी का टुकडा शायद तैर रहा है
दूर कहीं पर ....
आंखों में गीली मायूसी उभर रही है....
एक नदी मेरे कमरे में पसर रही है.....
और मैं
संवेदना का पुल बनाकर
इस नदी से बच रहा हूँ
और आंखों के समंदर से तुम्हारा
अक्स फिर से रच रहा हूँ..........
निखिल आनंद गिरि
Subscribe to आपबीती...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ये पोस्ट कुछ ख़ास है
भोजपुरी सिनेमा के चौथे युग की शुरुआत है पहली साइंस फिक्शन फिल्म "मद्धिम"
हमारे समय के महत्वपूर्ण कवि - कथाकार विमल चंद्र पांडेय की भोजपुरी फिल्म "मद्धिम" शानदार थ्रिलर है। वरिष्ठ पत्रकार अविजित घोष की &...
-
कौ न कहता है कि बालेश्वर यादव गुज़र गए....बलेसर अब जाके ज़िंदा हुए हैं....इतना ज़िंदा कभी नहीं थे मन में जितना अब हैं....मन करता है रोज़ ...
-
छ ठ के मौके पर बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली लौटते वक्त इस बार जयपुर वाली ट्रेन में रिज़र्वेशन मिली जो दिल्ली होकर गुज़रती है। मालूम पड़...
-
हिंदी सिनेमा में आखिरी बार आपने कटा हुआ सिर हाथ में लेकर डराने वाला विलेन कब देखा था। मेरा जवाब है "कभी नहीं"। ये 2024 है, जहां दे...
निखिल जी, बेहद मर्मस्पर्शी कविता।
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत रचना ...
जवाब देंहटाएंसुन्दर अहसास
ओह! कितने गहन अहसास भरे हैं आपने इस रचना मे…………दर्द की अनुभूति।
जवाब देंहटाएंएक हँसी का टुकडा शायद तैर रहा है
जवाब देंहटाएंदूर कहीं पर ....
आंखों में गीली मायूसी उभर रही है....
एक नदी मेरे कमरे में पसर रही है.....
हृदयस्पर्शी रचना। आभार।
और आंखों के समंदर से तुम्हारा
जवाब देंहटाएंअक्स फिर से रच रहा हूँ..........
यहाँ आकर कविता संपूर्ण हो जाती है . बहुत ही मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति .
beautiful..
जवाब देंहटाएंऔर आंखों के समंदर से तुम्हारा
जवाब देंहटाएंअक्स फिर से रच रहा हूँ..........
hridaysparshi rachna!
ehsaason se buni samvedansheel prastuti!
ओह बहुत मार्मिक प्रस्तुति ...
जवाब देंहटाएंखूबसूरत अहसासों को पिरोती हुई एक सुंदर भावप्रवण रचना. आभार.
जवाब देंहटाएंसादर
डोरोथी.
waaahhhh....!! too good. bohot bohot pyaari nazm hai, just right on, beautiful
जवाब देंहटाएं