तुमने जो इक सागर जैसा दुख सौंपा था
अनजाने में...
खूब हिलोरें मार रहा है,
बहुत दिनों तक
दिल के सबसे भीतर के खाने में
जज़्ब किया था इस सागर को,
बहलाया भी...
बाहर बहुत उदासी है,
तुम मन के भीतर रहना सागर...
सब कुछ ठीक था,
मगर अचानक,
इक पूनम की चांद रात में
मैंने ये महसूस किया था
मन के भीतर टूटा था कुछ,
लो टाइड थी...
सब्र बांध का टूट गया था...
सागर रस्ता मांग रहा था...
होठों, आंखों के रस्ते से...
मुझको सब मालूम है साथी,
मेरे होठों का खारापन,
आंखों में कुछ नमक के ढेले...
मुझको सब मालूम है साथी
जब भी तुम ऐसा कहती हो,
मेरी बातों में तल्खी है,
मेरी नज़र में पानी कम है...
तुमने जो इक सागर जैसा दुख सौंपा था..
छलक रहा है,
बरस रहा है...
देखो ना-
हम दोनों ने जो दुख बोया था
कितना बड़ा हुआ है आज....
अनजाने में...
खूब हिलोरें मार रहा है,
बहुत दिनों तक
दिल के सबसे भीतर के खाने में
जज़्ब किया था इस सागर को,
बहलाया भी...
बाहर बहुत उदासी है,
तुम मन के भीतर रहना सागर...
सब कुछ ठीक था,
मगर अचानक,
इक पूनम की चांद रात में
मैंने ये महसूस किया था
मन के भीतर टूटा था कुछ,
लो टाइड थी...
सब्र बांध का टूट गया था...
सागर रस्ता मांग रहा था...
होठों, आंखों के रस्ते से...
मुझको सब मालूम है साथी,
मेरे होठों का खारापन,
आंखों में कुछ नमक के ढेले...
मुझको सब मालूम है साथी
जब भी तुम ऐसा कहती हो,
मेरी बातों में तल्खी है,
मेरी नज़र में पानी कम है...
तुमने जो इक सागर जैसा दुख सौंपा था..
छलक रहा है,
बरस रहा है...
देखो ना-
हम दोनों ने जो दुख बोया था
कितना बड़ा हुआ है आज....