शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

चौंक तेरे इस देश की हालत क्या हो गई बापू....

गांधी जी के लिए ये निर्देश नोएडा ऑथोरिटी ने लगवाया है....अब अयोध्या से लेकर कॉमनवेल्थ तक देश में इतना कुछ घट रहा है....तो गांधी जी और कर भी क्या सकते हैं चौंकने के सिवा....फ्लाईओवर देखकर भी चौंक जाएंगे बापू....उनके ज़माने में तो इतना भी नहीं था...हैप्पी बर्थडे बापू...

निखिल आनंद गिरि

3 टिप्‍पणियां:

  1. "स्‍वच्‍छता, स्‍वतंत्रता से अधिक महत्‍वपूर्ण है"- बापू

    जवाब देंहटाएं
  2. गांधी जी और कर भी क्या सकते हैं चौंकने के सिवा.
    सही बात है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

Bura Bhala Talent Hunt 2025