किसी धर्मग्रंथ या शोध में लिखा तो नहीं,
मगर सच है...
प्यार जितनी बार किया जाए,
चांद, तितली और प्रेमिकाओं का मुंह टेढ़ा कर देता है..
एक दर्शन हर बार बेवकूफी पर जाकर खत्म होता है...
आप पाव भर हरी सब्ज़ी खरीदते हैं
और सोचते हैं, सारी दुनिया हरी है....
चार किताबें खरीदकर कूड़ा भरते हैं दिमाग में,
और बुद्धिजीवियों में गिनती चाहते हैं...
आपको आसपास तक देखने का शऊर नहीं,
और देखिए, ये कोहरे की गलती नहीं...
ये गहरी साज़िशों का युग है जनाब...
आप जिन मैकडोनाल्डों में खा रहे होते हैं....
प्रेमिकाओं के साथ चपड़-चपड़....
उसी का स्टाफ कल भागकर आया है गांव से,
उसके पिता को पुलिस ने गोली मार दी,
और मां को उठाकर ले गए..
आप हालचाल नहीं, कॉफी के दाम पूछते हैं उससे...
आप वास्तु या वर्ग के हिसाब से,
बंगले और कार बुक करते हैं...
और समझते हैं ज़िंदगी हनीमून है..
दरअसल, हम यातना शिविरों में जी रहे हैं,
जहां नियति में सिर्फ मौत लिखी है...
या थूक चाटने वाली ज़िंदगी.....
आप विचारधारा की बात करते हैं....
हमें संस्कारों और सरकारों ने ऐसे टी-प्वाइंट पर छोड़ दिया है,
कि हम शर्तिया या तो बायें खेमे की तरफ मुड़ेंगे,
या तो मजबूरी में दाएं की तरफ..
पीछे मुड़ना या सीधे चलना सबसे बड़ा अपराध है...
जब युद्ध होगा, तब सबसे सुरक्षित होंगे पागल यानी कवि...
मां, तुम मेरा गला घोंट देना
अगर प्यास से मरने लगूं
और पानी कहीं न हो...
निखिल आनंद गिरि
(पाखी के दिसंबर 2013 अंक में प्रकाशित)
Subscribe to आपबीती...
मगर सच है...
प्यार जितनी बार किया जाए,
चांद, तितली और प्रेमिकाओं का मुंह टेढ़ा कर देता है..
एक दर्शन हर बार बेवकूफी पर जाकर खत्म होता है...
आप पाव भर हरी सब्ज़ी खरीदते हैं
और सोचते हैं, सारी दुनिया हरी है....
चार किताबें खरीदकर कूड़ा भरते हैं दिमाग में,
और बुद्धिजीवियों में गिनती चाहते हैं...
आपको आसपास तक देखने का शऊर नहीं,
और देखिए, ये कोहरे की गलती नहीं...
ये गहरी साज़िशों का युग है जनाब...
आप जिन मैकडोनाल्डों में खा रहे होते हैं....
प्रेमिकाओं के साथ चपड़-चपड़....
उसी का स्टाफ कल भागकर आया है गांव से,
उसके पिता को पुलिस ने गोली मार दी,
और मां को उठाकर ले गए..
आप हालचाल नहीं, कॉफी के दाम पूछते हैं उससे...
आप वास्तु या वर्ग के हिसाब से,
बंगले और कार बुक करते हैं...
और समझते हैं ज़िंदगी हनीमून है..
दरअसल, हम यातना शिविरों में जी रहे हैं,
जहां नियति में सिर्फ मौत लिखी है...
या थूक चाटने वाली ज़िंदगी.....
आप विचारधारा की बात करते हैं....
हमें संस्कारों और सरकारों ने ऐसे टी-प्वाइंट पर छोड़ दिया है,
कि हम शर्तिया या तो बायें खेमे की तरफ मुड़ेंगे,
या तो मजबूरी में दाएं की तरफ..
पीछे मुड़ना या सीधे चलना सबसे बड़ा अपराध है...
जब युद्ध होगा, तब सबसे सुरक्षित होंगे पागल यानी कवि...
मां, तुम मेरा गला घोंट देना
अगर प्यास से मरने लगूं
और पानी कहीं न हो...
निखिल आनंद गिरि
(पाखी के दिसंबर 2013 अंक में प्रकाशित)
Subscribe to आपबीती...