मुझे टटोलिए,
हिलाइए-डुलाइए,
झकझोरिए ज़रा...
लगता है कि मैं ज़िंदा हूं अभी...
चुप्पी मौत नहीं है,
चीख नहीं है जीवन,
मैं अंधेरे में चुप हूं ज़रा,
भूला नहीं हूं उजाला...
ये शहर कुछ भी भूलने नहीं देगा...
नौ घंटे की बेबसी,
दुम हिलाने की....
फिर चेहरा उतारकर
गुज़ारते रहिए घंटे...
फोन पर मिमियाते रहिए प्रेमिका से,
उसे हर वाक्य के खत्म होते खुश होना है...
मां से बतियाने में ओढ लीजिए हंसी,
कितनी भी...
पकड़े जाएंगे दुख...
कुछ चेहरे हैं
जिनसे बरतनी है सावधानी...
कुछ नज़रें हैं..
जिन्हें पलट कर घूरना नहीं है..
दिन एक थके-मांदे आदमी की तरह है..
हांफ रहा है आपके साथ..
रात के आखिरी पहर तक...
बिस्तर पर लेटकर निहारते रहिए दीवारें..
क्या पता शून्य का आविष्कार,
इन्हीं क्षणों में हुआ हो..
26 साल की बेबस उम्र
नींद की गोली पर टिकी है...
गटक जाइए गोली,
विश्राम लेंगे दुख...
बदलते रहिए केंचुल,
शर्त है जीने की...
निखिल आनंद गिरि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ये पोस्ट कुछ ख़ास है
नन्हें नानक के लिए डायरी
जो घर में सबसे छोटा होता है, असल में उसका क़द घर में सबसे बड़ा होता है। जैसे सबसे छोटा बच्चा पूरे घर की धुरी होता है। ये पोस्ट मेरे दो साल के...
-
कौ न कहता है कि बालेश्वर यादव गुज़र गए....बलेसर अब जाके ज़िंदा हुए हैं....इतना ज़िंदा कभी नहीं थे मन में जितना अब हैं....मन करता है रोज़ ...
-
हिंदी सिनेमा में आखिरी बार आपने कटा हुआ सिर हाथ में लेकर डराने वाला विलेन कब देखा था। मेरा जवाब है "कभी नहीं"। ये 2024 है, जहां दे...
-
छ ठ के मौके पर बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली लौटते वक्त इस बार जयपुर वाली ट्रेन में रिज़र्वेशन मिली जो दिल्ली होकर गुज़रती है। मालूम पड़...
नौ घंटे की बेबसी,
जवाब देंहटाएंदुम हिलाने की....
फिर चेहरा उतारकर
गुज़ारते रहिए घंटे...
आज्का आदमी बस बेबसी सी की हालत मे ही तो जी रहा है फिर
ताकते रहिये दिवारें----
शायद शून्य का जन्म यहीं से हुया हो
चिन्तन भी ज़िन्दगी मे निहायत ही जरूरी है मगर हम चिन्तन भी तभी करते हैं जब पास कुछ नही होता। नही तो दुनिया की रंगीनियों फुर्सत ही कब है आदमी को। गहरा चिन्तन हैिस रचना मे। बधाई। बहुत दिन बाद आज आपको पढा है। शुभकामनायें
मां से बतियाने में ओढ लीजिए हंसी,
जवाब देंहटाएंकितनी भी...
पकड़े जाएंगे दुख...
ये पंक्ति दिल को छु गई.
मॉ तुम बहुत याद आती हो.......
सुंदर भावपूर्ण रचना के लिए बहुत बहुत आभार.
जवाब देंहटाएंबहुत दिन बाद आज आपको पढा है
शानदार और भावपूर्ण होने के साथ ही करारे व्यंग्य की धार वाली कविता।
जवाब देंहटाएंशानदार... भावपूर्ण और व्यंग्य की तीखी धार से सज्जित कविता। साधुवाद
जवाब देंहटाएं