शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

इक था भरम के वास्ते...

इतना तबाह कर कि तुझे भी यक़ीं न हो,

इक था भरम के वास्ते, वो दोस्त भी न हो....


महफिल से वो गया तो सभी रौनकें गईं..

ऐसा न हो वो आए, मगर ज़िंदगी न हो


ठिठुरे हैं जो नसीब, उनका अलाव बन...

सूरज ही क्या कि सबके लिए रौशनी न हो


मेरी ही नज़र छीन ले, कोई शख्स क्यूं गिरे...

मौला तेरे किरदार में कोई कमी न हो...


तौबा कभी न चांद पर, हरगिज़ करेंगे इश्क

उतरे कहीं खुमार, तो पग भर ज़मीं न हो...


साए थे, शोर था बहुत, इतना सुन सका...

कंक्रीट के जंगल में कोई आदमी न हो...

 
मंज़िल मिली तो कह गए, बाक़ी है कुछ सफ़र

वो उम्र क्या कि उम्र भर आवारगी न हो


ले जाओ सब ये शोहरतें, ये भीड़, ये चमक

रोने के वक्त हंसने की बेचारगी न हो...

निखिल आनंद गिरि

12 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी ही नज़र छीन ले, कोई शख्स क्यूं गिरे...

    मौला तेरे किरदार में कोई कमी न हो...
    awsome

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या कहूँ …………हर शेर लाजवाब्।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही बढ़िया ग़ज़ल है.
    ठिठुरे हैं जो नसीब, उनका अलाव बन...

    सूरज ही क्या कि सबके लिए रौशनी न हो

    और

    ले जाओ सब ये शोहरतें, ये भीड़, ये चमक

    रोने के वक्त हंसने की बेचारगी न हो...

    आप के शेर संजो लिए हैं.आप की कलम को सलाम .

    जवाब देंहटाएं
  4. तौबा कभी न चांद पर, हरगिज़ करेंगे इश्क

    उतरे कहीं खुमार, तो पग भर ज़मीं न हो...

    well said.....

    जवाब देंहटाएं
  5. चाँद वाला शेर सब से लाजवाब. ठिठुरे नसीब भी बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  6. मंज़िल मिली तो कह गए, बाक़ी है कुछ सफ़र

    वो उम्र क्या कि उम्र भर आवारगी न हो
    ....................sach hai ...मंजिल मिलने के बाद जो याद रह जाता है , वो सफ़र ही होता है , खालिस मंजिल नहीं ..

    जवाब देंहटाएं
  7. तौबा कभी न चांद पर, हरगिज़ करेंगे इश्क

    उतरे कहीं खुमार, तो पग भर ज़मीं न हो...

    bahut umda sher hai ye nikhil bhai..baki ghazal bhi sahi hai kuch takniki gadbadiyan hain bas...

    जवाब देंहटाएं
  8. महफिल से वो गया तो सभी रौनकें गईं..

    ऐसा न हो वो आए, मगर ज़िंदगी न हो
    क्या बात कही है!!

    जवाब देंहटाएं
  9. Bahut hi umda ghazal...... sach me kafi acha likhte hai aap.... keep up!

    जवाब देंहटाएं
  10. इतना तबाह कर कि तुझे भी यक़ीं न हो,
    इक था भरम के वास्ते, वो दोस्त भी न हो..

    Ye sher sabse jyada touching laga mujhe...

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

डायपर

नींद न आने की कई वजहें हो सकती हैं किसी प्रिय का वियोग  बुढ़ापे का कोई रोग या आदतन नहीं सोने वाले लोग नवजात बच्चों के बारे में सोचिए मां न भ...