जब हम सड़क पर चलते थे,
तो चलते थे बाएं होकर....
सख्त हिदायत थी किताबों में...
फिर थोड़ी समझ बढ़ी,
देखने का मन हुआ...
कि अगर बाईं ओर सारे पैदल हैं,
तो दाईं ओर कौन है...
बीच में इतनी गाड़ियां, इतने धुएं
और इतने चुंबन थे कि,
सच कहूं कुछ देखने का मन ही नहीं किया...
कुछ सोचने का भी नहीं,
कि गांव का टुन्ना जिसने आज तक सड़क नहीं देखी,
वो किस ओर चलता है...
और जिनके घरों के बाईं ओर,
वास्तु के हिसाब से या तो नालियां थीं,
या फिर कूड़ेदानों की जगह...
यूं कुछ दिन तक हम चलते रहे लेफ्ट में...
जो पैदल मिला, मुस्कुरा दिए...
गुमान था कि कायदे से चलते हैं...
फिर एक दिन अचानक,
हमारे ठीक आगे का आदमी,
जो चल रहा था बाएं...
खिसक लिया बीच वाली कार में बैठकर....
एक और सड़क के बीचोंबीच चिल्लाने लगा,
और उसे कुचल दिया गया तेज़ी से...
कुछ ने सहानुभूति में खूब बकीं गालियां...
कुछ ने तमाशा किया और चल पड़े...
कि उन्हें समय से घर लौटना था,
बीवियों का ब्लाउज़ और बच्चों का डेरी मिल्क लेकर....
हालांकि बाद में मालूम हुआ,
सड़क पर एक नोट गिरा था,
जिसे लपकने गया था कुचला हुआ आदमी....
फिर इतना डर, इतनी घिन्न
कि सड़क पर चलना छूट गया....
हमने ढूंढी वो नसीहत भरी किताबें...
और चीरकर उड़ा दी दाएं-बाएं...
सारा झगड़ा सड़क पर चलने का है जनाब....
आकाश में उड़ने वाले न दाएं चलते हैं न बाएं..
वो देखते हैं सड़क पर मौत
और चीरते जाते हैं हवाएं...
जितना हवाओं में ज़हर भरता है,
उनकी उम्र लंबी होती है...
निखिल आनंद गिरि
Subscribe to आपबीती...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ये पोस्ट कुछ ख़ास है
नन्हें नानक के लिए डायरी
जो घर में सबसे छोटा होता है, असल में उसका क़द घर में सबसे बड़ा होता है। जैसे सबसे छोटा बच्चा पूरे घर की धुरी होता है। ये पोस्ट मेरे दो साल के...
-
कौ न कहता है कि बालेश्वर यादव गुज़र गए....बलेसर अब जाके ज़िंदा हुए हैं....इतना ज़िंदा कभी नहीं थे मन में जितना अब हैं....मन करता है रोज़ ...
-
हिंदी सिनेमा में आखिरी बार आपने कटा हुआ सिर हाथ में लेकर डराने वाला विलेन कब देखा था। मेरा जवाब है "कभी नहीं"। ये 2024 है, जहां दे...
-
छ ठ के मौके पर बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली लौटते वक्त इस बार जयपुर वाली ट्रेन में रिज़र्वेशन मिली जो दिल्ली होकर गुज़रती है। मालूम पड़...
गम्भीर, विचारोत्तेजक।
जवाब देंहटाएंvery appealing creation !
जवाब देंहटाएंसारा झगड़ा सड़क पर चलने का है जनाब....
जवाब देंहटाएंआकाश में उड़ने वाले न दाएं चलते हैं न बाएं..
वो देखते हैं सड़क पर मौत
और चीरते जाते हैं हवाएं...
जितना हवाओं में ज़हर भरता है,
उनकी उम्र लंबी होती है...
bahut gahre satya ko ubhara hai , waah !
गज़ब.........है भाई.....
जवाब देंहटाएंजब नज़र "रफ्तार" पर हो,तो कौन आजू-बाजू,कैसा सिग्नल और कैसी जान!
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंbas....no comments
Itni muskaan bahut hai sanjh...kaafi din pe lauti hain
जवाब देंहटाएंhanjiiiii.....sasuraal gayi thi.....
जवाब देंहटाएं:P
ससुराल की आपबीती नहीं सुनाएंगी...क्या लेकर आईं हमारे लिए...
जवाब देंहटाएं