गुरुवार, 4 अगस्त 2011

कहीं बीच में जो रुकी है कहानी...

राशि मेरी ज़िंदगी में थोड़े वक्त के लिए ही आई....आप हमारे छोटे-से रिश्ते को दोस्ती कह सकते हैं या ज़्यादा समझ रखने वाले प्यार भी समझ सकते हैं...अगर ये प्यार है, तो मुझे प्यार कई बार हो चुका है...(प्रेमिकाएं मुझे गालियां दे सकती हैं...)..जिस तरह अचानक ज़िंदगी में आई, चली भी गई...हमारी मुलाकात न तो दोबारा हुई और न ही ऐसी कोई संभावना है...फ्रेंडशिप डे के ठीक पहले अचानक एक चिट्ठी आई तो सोचा यहीं शेयर कर लूं...बहुत दिन हुए, दिल्ली में किसी से इतना प्यार पाए...अगर आप भी किसी अच्छे दोस्त को याद करना चाहते हैं तो टूटी-फूटी नज़्म ही लिख कर भेज दें....प्यार में डूबे हर कच्चे-पक्के शब्द को नोबेल दिया जाना चाहिए..दिल से ही सही..

प्रिय निखिल,

आपसे वादा किया था कि आपके लिए कुछ लिखेंगे, तो बस आँखें बंद करके कुछ यादें इकठ्ठा करके, उनको तोड़ मरोड़ के, एक कविता लिखने का प्रयास किया मैंने... लिखते चले गए, ख्याल आया काफी लम्बी हो गयी है कविता पर कहने को अभी भी काफी कुछ बाकी है...जो कहना बाकी है वो आपको पता है और हमको भी तो फिर कहने की क्या ज़रुरत और फिर कुछ बातों सिर्फ हम दोनों के बीच राज़ है, वह मैं औरों से बांटना नहीं चाहती...आशा है आपको पसंद आएगा ये प्रयास...

ऐसे तो और भी बहुत कुछ है लिखने को,
लेकिन जिस पर लिखने जा रही हूं, वो भी कुछ कम नहीं है...
आज ही सवेरे फिर मिल गया...
जब भी मिलता है मुझको,
अपने आप से मिलवा देता है....
ऐसे बड़ा ज़िंदादिल है मगर,
कहीं कुछ छिपा है...

कॉलेज के एकमात्र खंडहर-से पुस्तकालय में.
चुड़ैल-सी शक्ल बनाए बैठा था वो..
जैसे निखिल आनंद गिरि नहीं हिंदी का रचयिता हो...
ऐसे हर वक्त ऐँठता है वो...
मौका मिलते ही शेखी बघारने से बाज़ नहीं आते जनाब,
उनके हिसाब से दुनिया में उनको छोड़कर बाक़ी सब हैं ख़राब
इन सब के पीछे मगर एक शांत, थोड़ा शैतान-सा बच्चा है...
उस काली कलूटी शक्ल के पीछे मगर जो दिल है, वो अच्छा है....

दोस्ती करमे में तो माहिर हैं हुजूर,
दिल तोड़ने का फन भी जानते हैं ज़रूर
इतना सोचते हैं कि ख़ुद को खो दिया है...
कोई पूछ ले कान ऐंठ के..
मुंह फुला के कहता है 'मैंने क्या किया है...'

अंग्रेज़ी अच्छी है लेकिन अंग्रेज़ी से ख़ास लगाव नहीं है...
उनके हिसाब से नदी का आजकल सीधा बहाव नहीं है...
एक वो है बाहर से तो दुनिया से रुठे हुए-से हैं...
पर लगता है जनाब अंदर से ख़ुद टूटे हुए-से हैं...

पीछे पड़ जाना इनकी आदत में शामिल है,
और बात का बतंगड़ बनाने में इन्हें महारत हासिल है...
मिट्टी की खुशबू आती है जब भी ये बोलते हैं,
न जाने अनजाने में ये ऐसे कितनों के पोल खोलते हैं...

एक रास्ता मुझे भी दिखाया था कभी,
वहीं भूल आयी थी अपना एक हिस्सा
याद आया अभी...

एक दुनिया दिखाई थी उम्मीद की,
सपनों की और  विश्वास की...
आज वही उम्मीद, सपने और विश्वास...
वजह हैं हमारी सांस की....

सिखाया था मुझे विश्वास करना अपने ख़्वाबों पर,
सिखाया था मुझे दिल जीतना किसी का सिर्फ बातों पर....

आज देखती हूं तो लगता है,
अपनी ज़िंदगी की ही एक ख़ूबसूरत झांकी है..
हां, तुम ठीक कहते थे निखिल आनंद गिरि
सिर्फ नाम ही काफी है...

राशि

12 टिप्‍पणियां:

  1. भाई निखिल यह हकीकत है या कहानी... राशि तो तुम्हारे साथ रहते रहते अच्छा लिखने लगी है... तुम्हारे बारे में बहुत जानती है वो.. सच है एक कहानी रुकी है दोनों के बीच... हाँ ! अगली राशि के बारे में भी जरुर बताना...

    जवाब देंहटाएं
  2. एक दुनिया दिखाई थी उम्मीद की,
    सपनों की और विश्वास की...
    आज वही उम्मीद, सपने और विश्वास...
    वजह हैं हमारी सांस की....

    बहुत बढ़िया...

    जवाब देंहटाएं
  3. कॉलेज के एकमात्र खंडहर-से पुस्तकालय में.
    चुड़ैल-सी शक्ल बनाए बैठा था वो..
    जैसे निखिल आनंद गिरि नहीं हिंदी का रचयिता हो...
    ऐसे हर वक्त ऐँठता है वो...
    मौका मिलते ही शेखी बघारने से बाज़ नहीं आते जनाब,
    उनके हिसाब से दुनिया में उनको छोड़कर बाक़ी सब हैं ख़राब
    इन सब के पीछे मगर एक शांत, थोड़ा शैतान-सा बच्चा है...
    उस काली कलूटी शक्ल के पीछे मगर जो दिल है, वो अच्छा है....
    आईने सा जो है उसने सच कहा है न ....

    जवाब देंहटाएं
  4. कहानी क्या आगे नहीं बढ़ी ? अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ये तेरी सादादिली मार ना डाले मुझको

    जवाब देंहटाएं
  7. अब तक तो आपको आप से ही जानते थे... किसी और के माध्‍यम से आपको जानने का मौका मिला...अच्‍छा लगा..।।

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर प्रस्तुति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  9. bilkul sach!! ek dum sahi discription di hai raashi ne. tum bilkul aise hi ho. bilkul aise...
    CHOODAIL C shakal banae,har waqt aithna, shekhi bagharna,ek bs khud ko hi achha samajhna,dosti karne me mahir,aur dil todne me bhi,''maine kya kiya hai''(very tru.yhi bkte ho tum!)andar se toote.. sab sahi hai.
    well done raashi!!! i lyke it.

    जवाब देंहटाएं
  10. :-) Hum nahi jaante the ki ye prayas itna sarhaya jaayega...lagta hai kahaani ka dusra pehlu bhi likhna padega ab.....protsahan ke liye aap sab logo ka abhaar...aur chudaiill...mera matlab hai nikhil ji....kahaani ke dusre pehlu ko post karne ke liye tayaar rahiyega.... :-)))

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

डायपर

नींद न आने की कई वजहें हो सकती हैं किसी प्रिय का वियोग  बुढ़ापे का कोई रोग या आदतन नहीं सोने वाले लोग नवजात बच्चों के बारे में सोचिए मां न भ...