वो कहने को तो अनजाने बहुत हैं
मगर उनसे जुड़े अफ़साने बहुत हैं।
शहर ये नींद से जागे तो कैसे
तुम्हारे शहर में मयखाने बहुत हैं।
कभी छलकी, कभी पलकें बिछाई
तुम्हारे प्यार के पैमाने बहुत हैं।
शहर में शोर हैं, चीखें मुसलसल
हमारी छत पे वीराने बहुत हैं।
मुझे मालूम है अपनी हकीक़त
शीशे मेरे सिरहाने बहुत हैं।
अलिफ़ की तरह, हूं बिल्कुल अकेला
शहर में यूं तो याराने बहुत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़