सोमवार, 10 अक्तूबर 2011

जल्दी से छुड़ाकर हाथ...कहां तुम चले गए...

जगजीत सिंह को कई लोग ग़ज़लजीत सिंह भी बुलाते हैं...क्यों कहते हैं, ये बताने की ज़रूरत नहीं। कई बार बचपन में लगता था कि उनकी गाई ग़ज़लें गाकर एक-दो बार प्रेम किया जा सकता है, तो उनकी कितनी प्रेमिकाएँ रही होंगी। ग़ज़लों के हिंदुस्तानी देवता को आखिरी सलाम...उनकी याद में मोहल्ला पर ये छोटी-सी पोस्ट भेजी थी...यहां भी लगा रहा हूं.. 
कहां तुम चले गए...
जगजीत सिंह पहली बार ज़िंदगी में दाखिल हुए होठों से छू लो तुम के ज़रिए...तब ग़ज़लों से दिल के तार जुड़े नहीं थे और विविध भारती पर बजने वाले फिल्मी गीत कंठस्थ याद करने का सुरूर चढ़ा था। जग ने छीना मुझसे, मुझे जो भी लगा प्यारा, सब जीता किए मुझसे, मैं हरदम ही हारा...इतनी सादी-सच्ची बात कि लगता इतना सुनाने के बाद किसी को किसी से भी प्यार हो सकता है। पहली बार इस गाने को दूरदर्शन पर देखा और देखते ही राज बब्बर से प्यार हो गया। लगा कि राज बब्बर कितना बढ़िया गाते हैं। फिर थोड़ा बड़ा हुआ और अपने दोस्त के यहां गया तो उसके यहां ग़ज़लों का अथाह कलेक्शन पड़ा मिला। नया-नया कंप्यूटर आया था तो उस पर दोस्त को एक सीडी चलाने को कहा....शायद ग़ालिब की कोई ग़ज़ल थी। मैंने उससे कहा, ये तो राज बब्बर की आवाज़ है। दोस्त ने कहा, नहीं जगजीत सिंह हैं। ये देखो सीडी पर फोटो। फिर, जगजीत सिंह ज़िंदगी में यूं शामिल होते गए कि गुज़रने के बाद भी नहीं गए।

रोमांस की सारी नहीं तो बहुत सारी समझ जगजीत के स्कूल में ही कई पीढ़ियों ने सीखीं। हमने ग़ालिब की ग़ज़लें जगजीत से सीखीं, अपने बचपन से इतना प्यार जगजीत ने करना सिखाया, दोस्तों (ख़ास दोस्तों) को बर्थडे के कार्ड्स पर कुछ अच्छा लिखकर देने का ख़ज़ाना जगजीत की ग़ज़लों से ही मिला। जगजीत हमारी प्रेम कहानियों में कैटेलिस्ट या एंप्लीफायर की तरह मौजूद रहे। पहली, दूसरी या कोई ताज़ा प्रेम कहानी, सब में। वो न होते तो हमारे बस में कहां था अपनी बात को आहिस्ता-आहिस्ता किसी के दिल में उतार पाना। तभी तो गुलज़ार उन्हें ग़ज़लजीत कहते हैं, फाहे-सी एक ऐसी आवाज कि दर्द पर हल्का-हल्का मलिए तो थोड़ा चुभती भी है और राहत भी मिलती है।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली बम विस्फोट में जब एक साथ कई थानों के पुलिसवाले मारे गए थे, तो उसमें पापा बच गए थे। मैं तब प्रभात ख़बर में था, एकदम नया-नया। मैंने पापा से कहा कि अपने अनुभव लिखिए, मैं यहां विशेष पेज तैयार कर रहा हूं, छापूंगा। उन्होंने जैसे-तैसे लिखा और भेज दिया, शीर्षक छोड़ दिया। अगले दिन के अखबार में पूरा बॉटम इसी स्टोरी के साथ था। एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी, जाते-जाते तुमने आवाज़ तो दी होगी। उफ्फ, जगजीत आप कहां-कहां मौजूद नहीं हैं, भगवान की तरह।

ज़ी न्यूज़ में कुछ ख़ास तारीखों पर काम करना बड़ा अच्छा लगता था.जैसे 8 फरवरी (जगजीत सिंह का बर्थडे)...हर रोज़ ज़ी यूपी के लिए रात 09.30 बजे आधे घंटे की एक स्पेशल रिपोर्ट प्रो़ड्यूस करनी होती थी। जगजीत के लिए काम करते वक्त लगता ही नहीं कि काम कर रहे हैं। लगता ये एक घंटे का प्रोग्राम क्यों नहीं है। आज उनके जाने पर नौकरी छो़ड़ने का बड़ा अफसोस हो रहा है। कौन उतने मन से याद करेगा जगजीत को, जैसे हम करते थे। आपकी ग़ज़लों के बगैर तो फूट-फूट कर रोना भी रोना नहीं कहा जा सकता।

निखिल आनंद गिरि

8 टिप्‍पणियां:

  1. निखिल भाई,
    आपने कई यादें ताज़ा कर दीं..मैं आजमगढ़ से हूं…जब ‘सरफरोश’का म्यूज़िक रिलीज़ हुआ तो हमलोगों को पता चला कि इसमें भी जगजीत सिंह की ग़ज़ल है…लेकिन, गांव में लाइट खराब थी..हम और हमारे दोस्तो ने मार्केट से कैसेट के साथ डीज़ल भी ख़रीदा और तब जेनरेटर से व्यवस्था कर किसी तरह से उनकी ग़ज़ल सुनी…आज यकीन नहीं होता कि वो हमारे बीच नहीं हैं…

    जवाब देंहटाएं
  2. एक लम्हे में सिमट आया है.. सदियों का सफ़र.. ज़िन्दगी तेज़.. बहुत तेज़ चली हो जैसे...

    जवाब देंहटाएं
  3. ''ज़िंदगी की हर ग़ज़ल
    वो कैसी भी हो....
    कितनी भी सुंदर..
    कितनी सांवली भी...
    सच तो ये है कि...
    आखिरी पंक्ति मौत ही होगी...''

    आखिरी सलाम...

    जवाब देंहटाएं
  4. tere bvare me jab sochna nahi tha me tanha tha magar itna nahi tha....jagjeet ji hame wo de gae jise log ahsaas kahte hai.....ab jindagi chali jae par ye ahsaas kse jaenge....

    जवाब देंहटाएं
  5. तुम्हे ढूंढ़ रहा है प्यार,हम कैसे करे इकरार.... की हां तुम चले गए.......कहाँ तुम चले गए.....

    जवाब देंहटाएं
  6. ग़ज़लों को सीधे सादे तरीके से मखमली आवाज़ में शास्त्रीय संगीत की तकनीकी विधाओं में बगैर उलझाए लोगों के दिलों तक पहंचाने वाले जग जीत को सलाम... उनकी ग़ज़लों को सुनने वाला सुनता नहीं था... तहे दिल से महसूस करता था... चाहे वो ना उम्र की सीमा हो या फिर झूकी झुकी सी नज़र या फिर आज मैं खुद को राशन की कतारों में खड़ा पाता हूं... या फिर मां सुनाओ मुझे वो कहानी... स्पष्ट है जगजीत आपको जीवन की हर स्थितियों में साथ खड़े नजर आते हैं... उनको सलाम... और बेहतरीन पोस्ट के लिए आपको भी धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. " चिट्ठी ना कोई सन्देश…
    जाने वो कौन सा देश जहा तुम चले गए
    इस दिल पे लगा के ठेस जाने वो कौन सा देश
    जहा तुम चले गए....”

    विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  8. Ek pyyari si श्रद्धांजलि। aansuo se dhuli muskan si sundar..

    CHARU

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

भोजपुरी सिनेमा के चौथे युग की शुरुआत है पहली साइंस फिक्शन फिल्म "मद्धिम"

हमारे समय के महत्वपूर्ण कवि - कथाकार विमल चंद्र पांडेय की भोजपुरी फिल्म "मद्धिम" शानदार थ्रिलर है।  वरिष्ठ पत्रकार अविजित घोष की &...