जो पत्थर की तरह बस बेहिस-ओ-बेजान लगता है
वही चेहरा मुझे अक्सर मेरा भगवान लगता है..
हमारे गांव यादों में यहां हर रोज़ मरते हैं,
मुझे ये शहर तो ख़्वाबों का कब्रिस्तान लगता है..
ज़रा फुर्सत मिले तो देखिए उसको अकेले में,
वो गोया भीड़ में अच्छा-भला इंसान लगता है..
उजाले ही उजाले हों तो कुछ घर सा नहीं लगता..
अंधेरों के बिना भी घर बहुत वीरान लगता है..
मेरे ख्वाबो की गठरी को समंदर में बहा डालो,
मेरे कमरे में रद्दी का कोई सामान लगता है..
मैं किसको उम्र के इस कारवां में हमसफर समझूं.
मुझे हर शख्स बस दो दिन यहां मेहमान लगता है..
ज़रा मेरी तरह पत्थर पे सजदे करके भी देखे
जिसे भी इश्क नन्हें खेल सा आसान लगता है....
मैं ज़िंदा हूं तुम्हारे बिन, यक़ीं ख़ुद भी नहीं होता,
यहां पहचान साबित ना हो तो चालान लगता है..
निखिल आनंद गिरि
वही चेहरा मुझे अक्सर मेरा भगवान लगता है..
हमारे गांव यादों में यहां हर रोज़ मरते हैं,
मुझे ये शहर तो ख़्वाबों का कब्रिस्तान लगता है..
ज़रा फुर्सत मिले तो देखिए उसको अकेले में,
वो गोया भीड़ में अच्छा-भला इंसान लगता है..
उजाले ही उजाले हों तो कुछ घर सा नहीं लगता..
अंधेरों के बिना भी घर बहुत वीरान लगता है..
मेरे ख्वाबो की गठरी को समंदर में बहा डालो,
मेरे कमरे में रद्दी का कोई सामान लगता है..
मैं किसको उम्र के इस कारवां में हमसफर समझूं.
मुझे हर शख्स बस दो दिन यहां मेहमान लगता है..
ज़रा मेरी तरह पत्थर पे सजदे करके भी देखे
जिसे भी इश्क नन्हें खेल सा आसान लगता है....
मैं ज़िंदा हूं तुम्हारे बिन, यक़ीं ख़ुद भी नहीं होता,
यहां पहचान साबित ना हो तो चालान लगता है..
निखिल आनंद गिरि
ज़रा फुर्सत मिले तो देखिए उसको अकेले में,
जवाब देंहटाएंवो गोया भीड़ में अच्छा-भला इंसान लगता है..
शानदार!
दिल को छूती बहुत ही शानदार गज़ल्।
जवाब देंहटाएंउजाले ही उजाले हों तो कुछ घर सा नहीं लगता..
जवाब देंहटाएंअंधेरों के बिना ये घर मुझे वीरान लगता है..
अहा! लगता है आपने मेरे मन की बातें लिख दी हों।
one of the best post on your blog..!! there is no word to say about this post...just..Hats Off..
जवाब देंहटाएंनिखिल यह एक अति सुंदर गज़ल है और इस का हर शेर दिल को काट डालता है. वैसे एक शेर पढ़ कर मुझे लगा कि लाईट ऑफ कर के लेटे रहने की मेरी आदत अच्छी है.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा निखिल आपने तो वो समझ कर ज़िदगी के बारे में कह दिया जिसे लोग अक्सर समझ ही नहीं पाते ......very nice....waiting for the next one.....all the best ..god bless you......कुछ ऐसी कला आपमें है जो भगवान चुनिंदा लोगों में देते हैं....you are lucky ...और ये कहना ग़लत नहीं होगा कि आप ख्यालों के बादशाह है ....
जवाब देंहटाएंदिल को छूती बहुत ही शानदार गज़ल्।
जवाब देंहटाएंविजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|
बेहतरीन!!
जवाब देंहटाएंज़रा मेरी तरह पत्थर पे सजदे करके भी देखे
जिसे भी इश्क नन्हें खेल सा आसान लगता है..
ये वाली पंक्ति विशेषकर अच्छी लगी!! :)
निखिल साब सबने इनती तारीफ की है आपकी कि अब मन नहीं करता....लफ्ज़ ही नहीं हैं तारीफ के लिए....बेहद भारी भरकम ग़ज़ल है....अब फिल्मों के लिए लिखना शुरू कीजिये...साहिर,शकील,हसरत,शैलेन्द्र की कमी महसूस हो रही है...
जवाब देंहटाएंमैं ज़िंदा हूं तुम्हारे बिन, यक़ीं ख़ुद भी नहीं होता,
जवाब देंहटाएंयहां पहचान साबित ना हो तो चालान लगता है.....sundar
superb
जवाब देंहटाएंkya kahoon...nihsabd hoon ....maun hoon....
जवाब देंहटाएंverryy nice.
मैं ज़िंदा हूं तुम्हारे बिन, यक़ीं ख़ुद भी नहीं होता,
जवाब देंहटाएंयहां पहचान साबित ना हो तो चालान लगता है..
दिल को छु गई ये पंक्तियाँ .
मैं किसको उम्र के इस कारवां में हमसफर समझूं.
जवाब देंहटाएंमुझे हर शख्स बस दो दिन यहां मेहमान लगता है..
too gud.. kuch jaisa main sochti hun
मेरे ख्वाबो की गठरी को समंदर में बहा डालो,
जवाब देंहटाएंमेरे कमरे में रद्दी का कोई सामान लगता है..
i like this one ..............:(
ज़रा मेरी तरह पत्थर पे सजदे करके भी देखे
जवाब देंहटाएंजिसे भी इश्क नन्हें खेल सा आसान लगता है..
Ishk hai... hota hai ..bas itna yakin kaafi hai..
CHARU