गुरुवार, 9 जनवरी 2025

डायपर

नींद न आने की कई वजहें हो सकती हैं
किसी प्रिय का वियोग 
बुढ़ापे का कोई रोग
या आदतन नहीं सोने वाले लोग

नवजात बच्चों के बारे में सोचिए
मां न भी हो तो पिता सुला लेगा
जैसे तैसे थपकी देकर
थोड़ा भीतर का पुरुष पोंछ कर 
कोई आधी याद की लोरी के साथ

अगर ईश्वर है तो किसी बच्चे को
नींद न आने की कोई वजह न दे
अगर नहीं आ सकता ईश्वर
हर बच्चे की थपकी से पहले
तो कम से कम कोई रत्न
या मिथकों में पढ़ा कोई कवच ही दे दे

डायपर! क्या तुम ईश्वर का बनाया कवच हो
जिसकी मियाद कुछ घंटों की होती है
जिसमें बच्चा ले सके पूरी नींद
और बतिया सके ईश्वर से?

नहीं, तुम ईश्वर का अंश नहीं हो सकते
होते तो तुम्हें बिना कीमत होना चाहिए था
सर्वसुलभ
यत्र यत्र सर्वत्र।


निखिल आनंद गिरि

2 टिप्‍पणियां:

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

प्रश्न

क्या इस पृथ्वी पर एक भी ऐसा देश नहीं जहां सब घड़ियों में अच्छा समय हो क्या नहीं कोई ऐसी नदी जहां मछलियां एक दूसरे का भोजन नहीं बनतीं क्या मे...