आप जब कहते हैं,
जिन चेलों ने आज बटोरे प्रशस्ति पत्र
संभव यह भी है कि अच्छा समय ढंक दिया गया हो
दरअसल यह एक अश्लील समय है,
इस वक्त आपके रंगीन चश्मे के भीतर
('पहल' पत्रिका (98वें अंक) में प्रकाशित
निखिल आनंद गिरि
कि यह एक ख़राब समय है
तब आप कोस रहे होते हैं
सिर्फ वर्तमान को
अतीत के पक्षपाती चश्मे से,
संभव है आपकी ख़राब घड़ी भर
ही ख़राब हो समय।
दरअसल वह एक ख़राब समय था
जो,
वीर्य की तरह बहता चला आया
वर्तमान की नसों में।
जिस क़ातिल की सज़ा बदली
सज़ा-ए-मौत में
(इसे रिहाई भी समझा जा सकता
है)
उसने अतीत में झोंकी थी एक
औरत तंदूर में।
समय तंदूर में झुलसा था तब
और आप अब काला बता रहे हैं।
अंधेरा पैदा करने के लिए
बहुत से धुंधले उजाले भी
काफी हैं।
जिन चेलों ने आज बटोरे प्रशस्ति पत्र
उनके पत्रों पर कहीं दर्ज
नहीं
कहां और कितने गुरुओं को
बांटी थी कल कौन-सी बोतलें।
संभव यह भी है कि अच्छा समय ढंक दिया गया हो
किसी लोकतांत्रिक ढक्कन से।
जैसे आप खिड़कियां ढंकते
हैं कमरों की,
और सुरक्षित महसूस करते हैं
आपकी बच्चियां लूडो खेलती
हैं आराम से।
ठीक उसी लोकतांत्रिक समय
खिड़की के बाहर,
जहां जब बच्चियां पैदा हुईं
तो मांओं ने छातियां ढंक दी
उनकी
और आसमान की तरफ अश्लील और
डरावनी संभावनाओं से देखा।
दरअसल यह एक अश्लील समय है,
हत्या की खबरों में सिबाका
गीतमाला की तरह
दलित नरसंहार में सवर्णों
की सकुशल रिहाई जैसे
दिल्ली में दम तोड़ता उत्तर-पूर्व जैसे
पृथ्वी की छाती पर उग आए
मकान जैसे
बकरों की जगह उल्टे लटके
मुसलमान जैसे।
इस वक्त आपके रंगीन चश्मे के भीतर
अगर दिख रहा है सच जैसा कुछ
तो सबसे अश्लील है भगवान
जिसे पसंद है समय का नंगा
नाच।।('पहल' पत्रिका (98वें अंक) में प्रकाशित
निखिल आनंद गिरि
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, एहसास हो तो गहराई होती ही है ....
जवाब देंहटाएं, मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !