मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

इश्क गोदाम में सड़ गया..

जो उजालों में छाए रहे,
उनके ख़ामोश साए रहे..
इन हवाओं से बचपन भला,
कोई कितना बचाए रहे,
एक अंधी से इंसाफ की,
टकटकी-सी लगाए रहे..
इश्क गोदाम में सड़ गया,
फिर भी पहरे बिठाए रहे..
कैसी रिश्वत शहर से मिली,
बस्तियों को भुलाए रहे..
ज़िंदगी तक धुआं हो गई,
आग दिल में छिपाए रहे..
महफिलों में भी इतना किया,
हाशिए को बचाए रहे..
जिनको यादों में पूजा किये
उनसे मिल कर पराए रहे..
निखिल आनंद गिरि

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

आख़िरी मुलाक़ात

वो टोटो पर बैठकर प्रेमगीत लिखने के दिन थे जब इस पृथ्वी पर आखिरी बार हम मिले थे तब भी अनार का भाव सौ रुपए से ऊपर था और अंगूर भी खट्टे लेकिन म...