रविवार, 2 मार्च 2014

बहुरूपिये पिताओं के बारे में

उम्र के उस किनारे
किसी विशाल और सजीव मूरत की तरह
खड़ा है जैसे कोई सदियों से।
मैं समंदर की तरह बहता हूं
और पांव छूकर लौट आता हूं।
पूछूंगा कभी उन पांवों से
भीतर तक महसूस हुआ कि नहीं।

सबसे अधिक बातें करना चाहता हूं पिता से
असंख्य तारों से भी ज़्यादा
उन-उन भाषाओं में जो गढ़ी नहीं गईं
उन लिपियों में जिनका नाम तक नहीं मालूम
ऐसे ही संभव हैं कुछ बातें
तुम्हारी आंखों में धंसे दुख के बारे में
जो उतर आता है मेरी नसों में भी
बिना किसी मुहूर्त के
मेरे माथे पर उग आती हैं
तुम्हारे चेहरे की सब झुर्रियां।


मिलना चाहता हूं उन सब पिताओं से

जो दिखते हैं मुझमें
प्रेमिकाओं की आंखों से।
मैं पिता से प्रेमिकाओं की तरह मिलना चाहता हूं
देवताओं की तरह नहीं।

गले में कसकर हाथ डाले
बीच सड़क पर किसी नई फिल्म का
गाना गाते, भूलते बीच-बीच में।
सर्दियों में ज़बरदस्ती आइसक्रीम खिलाते
सबसे असभ्य गालियां बकते
सबसे सभ्य दिखते लोगों को
झट खड़े हो जाते मेट्रो में
किसी पिता जैसे चेहरे को देखकर
उम्र के सब मचान लांघते
तुम्हारे बेहद क़रीब आना चाहता हूं।

तुम्हारी बांहों में मछलियां नहीं हैं
फिर कैसे लड़ लेते हो हम सबके लिए
तुम्हारी आंखों में पावर वाला चश्मा है
फिर कैसे देख लेते हो सबसे दूर तक
तुम कोई बहुरूपिए हो पिता
एक सच्चे मिथक की तरह
तुम शक्तिपुंज हो पिता मेरे लिए

किसी मैग्निफआइंग लेंस के सहारे
सहेज लूंगा तुम्हारी सब ऊर्जा
जो एक दिन जला देगी देखना
संसार के सब दुख, छल और नकलीपन।

निखिल आनंद गिरि
(पिता के जन्मदिन पर..
)

5 टिप्‍पणियां:


  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन ब्लॉग-बुलेटिन - आधा फागुन आधा मार्च मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. 'किसी मैग्नीफ़ाइँग लेन्स के सहारे ,
    समेट लूँगा तुम्हारी सब ऊर्जा..'
    - पिता ने बो दिए जो बीज ऊर्जा के, फ़सल-दर-फ़सल उगते रहेंगे भविष्यों तक ..!
    उन्हें हमारा भी नमन!

    जवाब देंहटाएं
  3. लाजवाब लिखते हो,
    कुछ शब्द नहीं बचते कहने को,
    कुछ ऐसा लिखा करो दोस्त,
    की कुछ शब्द बचें शब्दकोष से,
    कि मैं तारीफ़ कर सकूं तुम्हारी,
    वर्ना लोग तुमसे पूछते रह जाएंगे
    आपकी तारीफ़?

    जवाब देंहटाएं
  4. mote chashme se bhi pita dur tak dekhlete hain sahi kaha aapne
    aap sada hi bahut achchha likhte hian
    rachana

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

कीमोथेरेपी - दस कविताएं

1.  यह आराम कुर्सी है जहां  न मन को आराम है, न तन को यहां ज़हर धीमे धीमे नसों में उतरेगा न सो सकेंगे, न जागने की इच्छा होगी अगल बगल सब इसी क...